इंडिया क्राइम न्यूज़ ( संजीव मेहता सुनील चंगा ) पंजाब सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर आज आईपीएस अफसरों की बदलिया की गई और पंजाब के बहुत से मुख्य अफसर इधर से उधर तैनात किए गए जिसमें बटाला की बात की जाए तो बटाला के एस एस पी श्री अश्विनी गोटीआल जी को बदलकर खन्ना एसएसपी लगाया गया और बटाला में पठानकोट से बदलकर एस एस पी, 2016 आईपीएस बैच के अधिकारी सुहेल काजिम पीर जी को बटाला का एस एस पी लगाया गया और आने वाले दिनों में नए आए एसएसपी बटाला के लिए बहुत ही चुनौतियां भरा समय होगा क्योंकि हर एक व्यक्ति को पता ही है कि पंजाब के हालात दिन भर दिन कैसे हो रहे हैं रोज ही कहीं पर लूटपाट और गोली की घटनाएं आम बात हो गई है इन घटनाओं को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से बहुत से बड़े अफसरों को इधर से उधर अलग-अलग शहरों में बदलियां कर दी गई है और आने वाले दिनों में पंजाब सरकार और उनके अफसर अगर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी , और अपना कर्तव्य समझकर निभाएं तो पंजाब के हालात बहुत जल्दी सुधर सकते हैं