आज शिवरात्रि के उपलक्ष में बटाला की महाशय मार्केट के अध्यक्ष श्री विजय मेहता ओर पूरी मार्केट की ओर से लंगर लगाया गया 
बटाला (संजीव मेहता ) बटाला में जीटी रोड महाशय के अध्यक्ष विजय मेहता और उनकी पूरी टीम की अगवाई में शिवरात्रि के उपलक्ष में लंगर लगाया गया और हवन पूजा करके सभी भक्तों द्वारा लंगर की शुरुआत की और साथ में इस मौके पर शहर की विभिन्न संस्थाओं के मुखिओ ने इस अवसर पर अपनी हाजिरी लगाई और लंगर ग्रहण किया इस मौके पर शिवसेना हिंदुस्तान के प्रधान ओमप्रकाश शर्मा जी , शिवसेना बाल ठाकरे वाइस प्रधान पंजाब रमेश नैयर संजीव मेहता संजू उप प्रधान पंजाब इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया , जिला प्रधान गुरदासपुर ट्रांसपोर्ट विंग राकेश तुली एडवोकेट भरत अग्रवाल, रासा पंजाब प्रधान जगतपाल महाजन , लायन क्लब बटाला संगम के सरप्रस्त रविंद्र सोनी जी , लायन विनोद दुग्गल लायन रोहित अग्रवाल लायन संजय सहदेव लायन साहिल महाजन लायन मनु अब्रॉल लायन जितेंद्र सेमी लायन नरेंद्र सिंह कालो, आम आदमी पार्टी के जिला वाइस प्रधान विजय प्रभाकर, विश्वास फाउंडेशन के शम्मी कपूर , गुरमीत छीना, बबलू जी कल्याण फाऊंडरी, राष्ट्रीय प्रधान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया सुखनाम सिंह माजा जॉन वाइस प्रधान नीरज शर्मा , और शहर की विभिन्न संस्थाओं और लायन क्लब के सदस्यों ने भाग लिया इस मौके पर महाशय मार्केट के प्रधान विजय मेहता, कपिल कुंद्रा सुरेंद्र शर्मा पंकज भंडारी विनय बंसल , विशाल शर्मा अभी मेहता अवनीश महाजन सुधीर बंसल अमित पाठक अतुल सेठ आशु खोसला सिकंदर पाल कमल शर्मा सनी विनय कांस्रा केवल सेमी सभी सीनियर मेंबर मौजूद थे














