मूनक(नरेश तनेजा ) 23 जनवरी 2022 मुनक सिविल अस्पताल के कार्यकारी एसएमओ डॉ तूलेश बांसल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार व विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार टीचे को जल्द प्राप्त कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि पूरे ब्लॉक में टीमें बनाकर वैक्सीनेशन का कार्य जंगी स्तर पर जा रही है और लोगों को कोविड वैक्सीनेशन लगवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है इस कार्य में पूरी डॉक्टरों की टीम सी एच ओ , एमपीएचडब्ल्यू वर्कर मेल, एमपीएचडब्ल्यू फीमेल वर्कर ,आशा वर्कर ,वैलेंटीयरों की सहायता ली जा रही है आज ई ओ चंद्रप्रकाश एसआई परमजीत सिंह जूनियर सहायक सतीश कुमार मनोज कुमार असिस्टेंट ऑपरेशन थिएटर की टीम बनाकर टीमों को चेक किया जा रहा है वही जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता भी की जा रही है इस समय पुराने बस स्टैंड पर सिद्धार्थ कुमार सतीश सिंगला राजू सैनी एमपीएचडब्ल्यू मेल रविंदर रिंकू वालंटियर की टीम द्वारा 400 व्यक्तियों को फर्स्ट डोज सेकंड डोज वह बूस्टर डोज लगाने का टीचा दिया गया है जो जल्द निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा फोटो कैप्शन मूनक शहर के पुराने बस स्टैंड पर टीम को चेक करते हुए ऐसे मूनक डॉक्टर तूलेश बंसल ई ओ चंद्रप्रकाश एसआई परमजीत सिंह वह जूनियर सहायक सतीश सैनी फोटो