फगवाड़ा,फरवरी (Reet preet pal Singh ): विधानसभा फगवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय सांपला को उस समय सियासी बल मिला, जब कांग्रेस से खफा युवा नेता हिमांशु सभरवाल ने अपने साथियों सहित कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल हो गए। इसके चलते अमित सांपला ने हिमांशु सब्बरवाल, संजू सब्बरवाल, पंकज मट्टू, ईशु सब्बरवाल, सौरव सब्बरवाल व उनके साथियों को भाजपा के सिरोपे पहना उनका स्वागत किया और उनको भाजपा में शामिल किया। हिमांशु सब्बरवाल ने कहा के आज के युवाओं में भाजपा के प्रति काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। वह किसी भी पार्टी को छोडक़र भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें मोदी सरकार की नीतियों से प्रभाभित हो भाजपा में शामिल होने त्यार हैं। वह चुनावों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर पंकज, साबी, राजू कुमार, गूरी, तरुण सुभाष नगर, गौरव सुभाष नगर, अदिति जोगिंदर नगर, रोहन शर्मा पांच मंदरी,मिलान शर्मा, कुनाल शर्मा, मुकूल, अनुराग ठाकुर पांच मंदरी, आयुभ ख़ान, भाई कनैया, अश्वनी कटेहरा चौंक, तरुण खोसला पूर्वी मोहल्ला, रोहित सुभाष नगर, वरुण सहित सैंकड़ों साथी मौजूद थे।
फोटो 1 पीएचजी
अमित सांपला साथ है , तेजस्वी भारद्वाज,नितेश जुगनू व अन्य।