फगवाडा़, 8 फरवरी (Reet preet pal Singh ) : फगवाडा़ के इंडस्ट्रियल एरिया में रजीव मित्तल की अगुवाई में भाजपा प्रत्याशी विजय संपला के हक़ में चुनावी सभा का आयोजन किया । इस सभा में राष्ट्र्य महामंत्री तरुण चुघ संपला के साथ पहुंचेI चुघ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश हित में जो फैसले किए है उसी कारण प्रदेश का युवा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है। चुघ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं के लिए नौकरी प्रति नए अवसर पैदा किए जाएंगे ताकि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे । तरुण चुघ ने सभी युवाओं व उद्योगपतियो को भाजपा के पक्ष में वोट एकत्रित करने व् मत दान के लिए अपील की।
संपला ने वहा उपस्तिथ जानो से अपने हक़ में मत डालने की अपाल की ओर कहा कि उन्हें इस बार विस फगवाड़ा से भारी मतों से विज्यी कर विधानसभा में भेजे ता कि वो फगवाड़ा में रुके हुए विकास कार्य करवा इसकी नुहार बदल सके I संपला ने कहा पिछली सरकारों की नाकामयाबी कारण सारी फैक्ट्री,इंडस्ट्री पंजाब से बहर चले गयी I जिसके कारण बेरोज़गारी बड़ी है I सांपला ने कहा उनके कार्यकाल में उन्होंने हवाई अड्डा जिसकी उधोगियो , पंजाब वासिओ को बहुत जरूरत थी बनवाया, पार्सल ऑफिस को चलवाया , क्लस्टर बनवा रहे है I सांपला ने कहा भाजपा सरकार आने पर उद्योगों में वृद्धि की जाएगी, पंजाब में नई इंडस्ट्री लगाई जाएगी , जिससे बेरोज़गारी को लगाम लगे जाएगी I
इस अवसर पर अशोक सेठी, रवि मित्तल, राकेश मित्तल, संजीव मित्तल ,मास्टर निकेतन मित्तल, नरेश धीर,समीर कालड़ा, चंदर गुप्ता, पवन कालड़ा,विवेक गुप्ता, मुखिंदर सिंह, राजीव सूद, पुनीत गुप्ता, भाजपा नेता सोहन लाल बंगा,पंकज चावला राजेश रुक्की,मनिंदर बैंस, सुनील मदान,जुगनू,के अलावा अन्य उपस्थित थे।