फगवाड़ा, 8 फरवरी (Reet preet pal Singh ): भारतीय जनता पार्टी के फगवाड़ा से प्रत्याशी विजय सांपला के समर्थन में आज वार्ड नंबर 3 मोहल्ला कटहरा चोंक इलाके में भाजपा नेता मित्तुल सुधीर व राज कुमार राना की अगुवाई में चुनाव प्रचार किया गया। इस मौके पर बल्भादर सेन दुग्गल, पंकज चावला,तिलक राज कलुचा ने साथ मिलकर भाजपा के हक में वोट मांगे।
चुनाव प्रचार दौरान मित्तुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढिय़ा कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश हित में जो काम किये उनका जबाव जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को वोट डालकर देगी। राना ने मोहल्ला वासिओं से संपला के हक़ में मत डालने के लिए अपील करते हुए कहा, संपला ने केन्द्र मंत्री रहते फगवाड़ा के लिए विकास कार्य किये जिसको देखते हुए उन्हें इस बार विस चुनावो में जिताना चाहिए I मितुल ने कहा पार्टी का संदेश सामान्य कार्यकर्ता के कार्यों में दिखना चाहिए व समाज तक पहुंचना चाहिए। संपला ने वार्ड वासियो से अपने हक में मत डालने की अपाल करते हुए कहा की अगर उनके चरित्र पर कोई भी दाग हो तो उन्हें चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीI संपला ने कहा जब फगवाड़ा वासियो ने उन्हें लोकसभा में जीता कर भेजा था तब उन्होंने किसी को भी शिकायत का मोका नही दिया व सब के कार्य पहल के अधर पर किए, वेसे ही इसबार भी फगवाड़ा के विकास कार्य पूरे जोर से करेंगे I
मितुल व राना ने इलाका निवासियों से भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के हक में वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर राजू कुमार, विपन परभाकर, जय देव शर्मा, अनील धीर, अंजुम धीर,अनिल जलोटा, अनूप जलोटा,अतुल जलोटा, विनोद सूद, सोरभ जलोटा, सनी अरोरा, मोहित अरोरा, ललित मैनी, गोरव, सरला जलोटा, राज रानी धीर, तृपता जलोटा, राधा शर्मा , पूजा शर्मा,के अलावा अन्य उपस्थित थे।