फगवाड़ा, 8 फरवरी (Reet preet pal Singh ): आज स्थानीय लेबर कालोनी में वार्ड नंबर 33 के पार्षद इंद्रजीत की अगुवाई अधीन मीटिंग की गई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला की चुनाव की चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया तथा उपस्थित लोगों ने उनकी अगुवाई की।
एकत्रित लोगों को विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रत्याशी विजय सांपला ने अपने विचार पेश किए। उन्होंने फगवाड़ा विधानसभा हलके के पूर्व व मौजूदा नुमाइंदों द्वारा किए कार्यों के बारे बताया कि उनकी पार्टी द्वारा आदमपुर हवाई हड्डे को नागरिक उड़ानों के लिए खोला, लंबे समय से अधर में पड़े फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को पूरा किया गया, लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय डाकखाने में पासपोर्ट की सुविधा दी गई। इंजन के पुर्जों की औद्योगिक इकाईयों के लिए कलस्टर स्थापित किए गए, रेलवे स्टेशन आदि में आधुनिक सुविधाओं का इजाफा किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब प्रति सोच के बारे भी लोगों को बताया। उन्होंने हलके के लोगों को अपील की कि उनको कामयाब करो वह उनकी उम्मीदों पर खतरा उतरेंगे। इस अवसर पर अजय कुमार, ललित चौहार,कालू,यश पाल भुंडी, बियास,जोगिंदर,मनोज,हरी शंकर,वर्मा जी,मूलचंद, परमौद मिश्रा, जस्सी,दीपू, सोढी, जसपाल सिंह, मंगल सिंह, बसंत कुमार, मुखिया जी, मनमोहन सिंह, कालू जी तथा गोपाल आदि नेताओं के अलावा इलाके के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।