डीएसपी हेडक्वार्टर तजिंदर पाल सिंह गोराया के गनमैन हेड कांस्टेबल हरप्रीत की हुई प्रमोशन
बटाला ( सुखनाम सिंह संजीव मेहता )
आज डीएसपी हेडक्वार्टर बटाला सरदार तजिंदरपाल सिंह गोराया के गनमैन हरप्रीत को प्रमोशन देकर पंजाब सरकार की ओर से ए एस आई बनाया गया और डीएसपी हेड क्वार्टर ने हरप्रीत सिंह को स्टार लगाकर बधाई दी इस मौके पर स्पेशल ब्रांच बटाला के इंचार्ज प्रताप सिंह डीएसपी साहब के रीडर हरदेव सिंह , सब इंस्पेक्टर गुरमेजसिंह, सब इंस्पेक्टर काबिल सिंह ए एस आई राजेंद्र सिंह ड्राइवर डीएसपी साहब, गुरदेव सिंह और डीएसपी के समूह स्टाफ ने हरप्रीत को बधाई दी और मिठाई बाट कर कर खुशी मनाई और नव नियुक्त ए एस आई हरप्रीत सिंह ने डीएसपी हेडक्वार्टर तजिंदर पाल सिंह और पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया