Gurdaspur Breaking : गुरदासपुर 4 जुलाई (शिवा) – पंजाब में सरकारी कार्यालयों में खालीस्तान के पोस्टर लगना अब आम बात हो गई है। जिला गुरदासपुर के सरहदी कस्बा डेरा बाबा नानक में आज प्रातः एसडीएम कार्यालय और बस स्टैंड पर खालीस्तान के पोस्टर लगे मिले जिसे प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उत्तरवाया गया। फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है कि किस शरारती तत्वों द्वारा उक्त खालीस्तान पोस्टर लगाए गए है













