हिंदू एकता संगठन द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकालकर धूम धाम से मनाई शिवरात्रि।
गुरदासपुर, तारागढ:-सुशील कुमार बरनाला
(18 फरवरी) हिंदू एकता संगठन (रजि. ) और से महाशिवरात्रि के दिवस पर शोभा यात्रा निकाली इस शोभायात्रा में श्री राम मंदिर बेगोवाल तारागढ़ के संचालक महंत श्री राम प्रकाश विशेष तौर पर शामिल हुए और रथ में सवार होकर शोभायात्रा के साथ चले। इस शोभायात्रा में 100 के करीब ट्रैक्टर ट्राली जीपों में सवार होकर शोभा यात्रा में सहयोग कर लोगों ने महाशिवरात्रि का धार्मिक पर्व श्रद्धा सुमन से मनाया। शोभायात्रा अली खान से शुरू हुई और शादीपुर पक्खोचक्क बेगोवाल से होती हुई तारागढ़ के बाबा शंखाल नाथ बावा साईं दास जीके मंदिर में संपन्न हुई। मंदिर में लोगों ने शोभायात्रा में उपस्थित हुए शिव भक्तों के लिए भंडारे और स्टालों का आयोजन किया। और रास्ते में शोभायात्रा को रोक लोगों ने भय स्वागत करते हुए और यात्रा में शामिल और राहगीरों को फ्रूट का लंगर भी वितरित किया इस मौके पर श्री राम मंदिर बेगोवाल तारागढ़ के संचालक महंत रामप्रकाश ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार सारे भारत वर्ष में सभी धर्मो के लोग श्रद्धा के साथ मनाते हैं, देश के हर शहर व कस्बे में शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं। इसी कड़ी में हिंदू एकता संगठन द्वारा महाशिवरात्रि के महापर्व पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि यह शोभा यात्रा गांव अलीखां से सैदीपुर, पक्खोचक्क से होते हुए बेगोवाल,तारागढ़ में संपन्न हुई। महंत जी ने कहा कि शोभा यात्रा के स्वागत के लिए रास्ते भर में तरह-तरह के स्टाल लगाए गए तथा कई तरह की झांकियां शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण बनी। इस शोभायात्रा में क्षेत्र के लोग अपने परिवार के साथ इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हिंदू एकता संगठन के सदस्य उपस्थित थे।