शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने पठानकोट मे पढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए लोगो के लिए मीठे पानी कि छबिल लगाई : योगराज शर्मा
पठानकोट 10.6.2023 आई पंजाब प्रधान श्री योगराज शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार शिवसैनिको ने डलहौजी रोड नजदीक रामशरण क्लोनी के बाहर बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए लोगो के लिए ठंडे पानी कि छबिल लगाई आने जाने वालो ने छबिल पिकर अपनी प्यास बुजाई शिवसेना समय समय पर समाज सेवा कों देखते हुए लंगरो का अजौजन सर्दियों में चाय के स्टॉल गर्मियों मे ठंडे जल की छबिल अजौजान करती रहती है आज कि यह छबिल जिला प्रभारी राजवीर, कामगर सेना के जिला अध्य्क्ष योगराज बिट्टा, सीनियर उप प्रमुख अश्वनी सबर वाल, हिन्दु नेता आई टी सैल जिला प्रमुख अजय बब्बर, देहाती जिला उप प्रमुख मखन बाबा जी कि अध्यक्षता में लगाई गई इस मोके पर राजवीर,मनु, शक्ति, मनु,सनी,बिट्टा, मखन आदि उपस्थित रहे