बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा शौर्य यात्रा गुरदासपुर में हुआ भव्य स्वागत।
गुरदासपुर( सुशील कुमार)
गुरदासपुर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा शौर्य यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
जिसमें शिव भूमि सोसाइटी ,लक्ष्मी ऑटो मोबाइल्स,सेवा भारती गुरदासपुर,सनातन चेतना मंच,सनातन जागरण मंच,बावा लाल दयाल संस्था और अलग अलग संस्थायो ने भी योगदान दिया यात्रा बटाला से होती हुई गुरदासपुर आई जिसमें बजरंग दल पंजाब प्रधान जसवीर सिंह शीरा जी जिला प्रधान भारत भूषण महाजन जी,सुमित भारद्वाज जिला मंत्री,शामलाल सैनी जी पूर्व जिला प्रधान,अनिल शर्मा जी बजरंग दल संजोजक, विश्व हिंदू परिषद का प्रेस सचिव सुशील कुमार बरनाला, कार्यकर्ता मजूद रहे मुख्य पुलिस सदर थाना एसएचओ सुखविंदर सिंह जी,सिटी एसएचओ गुरमीत सिंह जी, ट्रैफिक इंचार्ज अजय कुमार जी का भी यात्रा में भरपूर सहयोग मिला शौर्य यात्रा श्री राम के भजनों के साथ जयकारा लगाते हुए गुरदासपुर ब्राह्मण सभा से शुरू होकर कबूतरी गेट से बाटा चौंक से होती हुई डाकखाना चौंक से होती हुई जहाज चौंक से मंडी गुरदासपुर से निकली विश्व हिंदू और बजरंग दल ने शौर्य यात्रा में शामिल हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया