पंजाब बना बिहार जिसकी राजधानी बनी बटाला : रमेश नियर
पंजाब के हालात चिंता का विषय पंजाब मे आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से हुई फेल
बटाला में कानून व्यवस्था पूरी तरह से हो चुकी है फेल
बटाला (संजीव मेहता)आज शिवसेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के सीनियर उप प्रमुख रमेश नियर ने एक मीटिंग का आयोजन किया यह मीटिंग रमेश नियर जी की अध्यक्षता मे बटाला मे सपन हुई इस मीटिंग के उप प्रमुख पंजाब अश्वनी कुकू जी एवं हीरा लाल जी विशेष रूप में उपस्थित हुए रमेश नियर ने प्रेस को कहा की पंजाब के हालात बने चिंता का विषय पंजाब मे आम आदमी पार्टी की सरकार हुई पूरी तरह से रमेश नियर ने कहा की पंजाब मे जिला लुधियाना मे शिवसेना नेता संदीप थापर जी के ऊपर दिन दिहाड़े हिन्दू लीडरों को कृपानो से हमला करके उन्हें पूरी तरह से जख्मी कर दिया इससे साबित होता है की पंजाब मे कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है रमेश नियर ने कहा की बटाला मे पिशले 2 दिनों मे 2 हमले हो चुके है पर बटाला मे क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है नियर ने कहा की पंजाब अब पंजाब नहीं बिहार लग रहा है जिसकी राजधानी बनी बटाला बन चुकी है क्यूंकि पंजाब में सरेआम गैंगस्टर खालिस्तान हिन्दुओं से फिरौतीया मांग रहे हैं अगर कोई फिरौती ना दे तो उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है रमेश नियर ने कहा की बटाला के हालात एक चिंता का विषय बन चूका है बटाला में नाजायज हथियार लोगों ने रखे हुए हैं बटाला शहर में सरेआम नशे से लोगो की मौत हो रही है बटाला मे कानून नाम की कोई चीज नहीं है बटाला पुलिस यह सारा तमाशा मुर्ख दर्शक बनकर देख रही रमेश नियर ने कहा की पंजाब मे लोगो ने जो गाड़ियों के काले शीशे किए हुई है वह एक चिंता का विषय है इससे साबित होता है कि हथियार काले शीशे में ही सप्लाई किया जाता है रमेश नियर ने कहा की पंजाब मे आम आदमी पार्टी की सरकार हिंदू लीडरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है नियर ने कहा की अगर किसी भी शिव सैनिक के ऊपर बटाला में हमला हुआ तो शिव सैनिक किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे क्यूंकि को बार-बार कहने के बावजूद भी बटाला पुलिस हिंदू लीडरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं रमेश नियर ने कहा की हम केंद्र सरकार से निवेदन करते हैं कि थोड़ा पंजाब की और ध्यान दें क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार तो पूरी तरह से फेल हो चुकी है पंजाब में फिर से 1984 जैसा माहौल पैदा हो रहा है पंजाब के हालात एक चिंता का विषय बन चूके है पंजाब में केंद्र सरकार तुरंत राष्ट्रपति शासन लाएंगे ताकि पंजाब की अमन शांति खराब ना हो सके