आज्ञावंती मरवाहा डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा
(अनीता बेदी निर्मल सिंह)
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें आज्ञावंती मरवाहा डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बटाला का दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा ।
रौनक कुमार पुत्र श्री अमित कुमार ने 92% प्रथम स्थान, अरमानप्रीत कौर पुत्री स.बलबीर सिंह ने 88.9% दूसरा स्थान, देव पुत्र श्री उमेश कुमार ने 88.4 % तीसरा स्थान प्राप्त किया । साजनप्रीत सिंह पुत्र स. लखविन्द्र सिंह ने 87.5 % चौथा तथा सिमरन कौर पुत्री दलजीत सिंह ने 86.7% प्पांचवां स्थान प्राप्त किया ।
1 विद्यार्थी 90% से ऊपर , 16 विद्यार्थियों ने 80% , 19 विद्यार्थियों ने 70% तथा 12 विद्यार्थियों ने 60% से ऊपर अंक प्राप्त किए ।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन श्री नरेश महाजन ,
स्कूल मैनेजर डा. श्रीमती अंजना गुप्ता तथा स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती अंजू वर्मा ने सभी विद्यार्थियों,
उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी और
इसके साथ बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की ओर प्रेरित किया । चेयरमैन श्री नरेश महाजन तथा मैनेजर डा. श्रीमती अंजना गुप्ता के दिशा – निर्देशों के अनुसार यह स्कूल शिक्षा के साथ – साथ खेलों में भी
दिन प्रति दिन प्रगति कर रहा है । शहरवासियों को यह जानकर खुशी होगी कि इस स्कूल में आर्ट्स,कॉमर्स विषयों में छात्र – छात्राएं अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हों रहे हैं,इस वर्ष से अब इस स्कूल में नॉन मेडिकल तथा मेडिकल विषयों का दाखिला शुरू हो गया है जो माता – पिता अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं वे अपने बच्चों को आज्ञावंती मरवाहा डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,चन्द्र नगर में दाखिल करवाएं ।
दाखिले के लिए संपर्क करें : 01871 – 291902 ,70099 – 49507 तथा 94784 – 27375 ।