न्यूज़ डेस्क – – यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने रुस (Russia) का एक और खौफनाक चेहरा दुनिया को दिखाया. यूक्रेनी राष्ट्रपति का दावा है कि रुस अपने मरे सैनिकों की संख्या छिपाने के लिए उनकी लाश टैंकर (Russian Soldiers Body Burnt In Mobile Crematoriums) में जला रहा है.
दुनिया इन दिनों रुस और यूक्रेन के युद्ध से स्तब्ध है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि कोरोना से त्रस्त दुनिया को अचानक विश्व युद्ध (World War) जैसे माहौल को देखना पड़ जाएगा. रुस ने अचानक ही यूक्रेन (Russia Attacks Ukraine) पर हमला कर दिया. हवाई हमलों ने यूक्रेन में तबाही मचा दी है. लेकिन जिस तरह से इस छोटे से देश ने शक्तिशाली यूक्रेन का सामना किया है, वो काबिले तारीफ है. रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी ताकतवर मिलिट्री को यूक्रेन में इतनी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. रुस ने अभी तक युद्ध में मारे गए सैनिकों की संख्या को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) के मुताबिक, अभी तक इस वॉर में करीब 9 हजार रुसी सैनिक जान गंवा चुके हैं.