मोहाली. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट के बाद शानदार वापसी की है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैच में वे आउट नहीं हुए. अब पहले टेस्ट में (India vs Sri Lanka) वे 175 रन बनाकर नाबाद रहे. ये उनके इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्कोर है. भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन पर घोषित कर दी. जडेजा नंबर-7 पर टेस्ट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव (Kapil Dev) के नाम था. उन्होंने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में 163 रन बनाए थे. भारत ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और आर अश्विन के साथ शतकीय साझेदारी की. वे 228 गेंद पर 175 रन बनाकर नाबाद रहे. 17 चौका और 3 छक्का लगाया. यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि शायद जडेजा को कहना चाहिए था कि उनके पास 3 ओवर हैं. ऐसे में वे दोहरा शतक पूरा करना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं. लेकिन कुल मिलाकर टीम का हित पहले है और भारत ने पारी घोषित करने का अच्छा निर्णय लिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से टीम के लिए जीत महत्वपूर्ण है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच से बतौर टेस्ट कप्तान नई शुरुआत कर रहे हैं.