<form id="Form1" action="./fullstory.aspx?storycode=C-2-3-PK0414-1134171&lang=3" method="post" name="Form1"><b></b> गुरदासपुर, 31 मई (शिवा) : विगत दिनों सिटी पुलिस द्वारा अवैध रिवालवर, ड्रग मनी व हैरोईन सहित गिरफ्तार किए तीन आरोपियों से पूछताछ दौरान पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार करके 2 पिस्टल 32 बोर, 4 मैगजीन 32 बोर, 2 राऊंद जीवित 32 बोर व 4 खेाल 32 बोर बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इस संबंधी ने बताया कि विगत दिनों सी.आई.ए स्टाफ व सिटी पुलिस ने शिवा रिजार्ट के पास नाकाबंदी करके हरिओम पुत्र सुनील कुमार निवासी गुरदासपुर, जानवी पुत्री वीर बहादुर चौहान व ललिता पत्नी पप्पु निवासी गुरदासपुर को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था और इन लोगों ने पुलिस द्वारा की पूछताछ के आधार पर पंकज दत्ता उर्फ शीलू पुत्र अश्विनी कुमार निवासी समीप गीता भवन मंदिर गुरदासपुर को गिरफ्तार किया गया जिससे 2 पिस्टल 32 बोर, 4 मैगजीन 32 बोर, 2 जीवित राऊंद 32 बोर व 4 खेाल 32 बोर बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि उनके संबंध सोनू पुत्र राज कुमार चौधरी निवासी पटना बिहार हाल निवासी मोहल्ला इस्लामबाद गुरदासपुर के साथ थे जोकि इस समय पठानकोट में जुर्म 420 अधीन जेल में बंद है और यह सभी हथियारा उनके द्वारा सोनू के साथ पटना से लाए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से अदालत में रिमांड प्राप्त करके पूछताछ की जाएगी ताकि अन्य जानकारी को प्राप्त किया जा सके। </form>