बटाला (अखिल मल्होत्रा) शिवसेना बाल ठाकरे की हंगामी मीटिंग शिवसेना बाल ठाकरे के उप प्रधान रमेश नैयर के निवास स्थान सिनेमा रोड में हुई रमेश नैयर ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया कि पार्टी की गतिविधियों को देखते हुए नए मेंबरों की नियुक्ति की गई है जिसमें मंगलदास गांधी कैंप वार्ड नंबर 6 का प्रधान नियुक्त किया गया है पार्टी में शामिल होने पर मंगलदास ने पार्टी प्रधान योगराज शर्मा और उप प्रधान रमेश नैयर जी का धन्यवाद किया और पार्टी को विश्वास दिलाया कि मैं दिन रात मेहनत करके पार्टी की मजबूती के लिए काम करूंगा और पार्टी के हक की लड़ाई लडूंगा रमेश नैयर ने कहा कि बिजली जो पंजाब सरकार की ओर से जालंधर शहर में मकान तोड़ दिए हैं उन लोगों को बेघर कर दिया है लोग छोटे छोटे बच्चों को लेकर सड़कों पर भटक रहे हैं आम आदमी पार्टी को कोस रहे हैं आम आदमी पार्टी का जरा भी ध्यान इस तरफ नहीं इस मौके पर जिला प्रधान विक्की त्रेहन, जिला वाइज प्रधान प्रेम कुमार बाबा, सिटी प्रधान संजीव चीनी, चेयरमैन शम्मी, जिला सेक्टरी अवतार काला,प्रधान राहुल, प्रधान सुनील, जानी, हनी, विशाल, साहिल,लकी, राहुल आदि मौजूद थे