संयुक्त नैतिक मानव अधिकार समिति अंबाला की टीम ने विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन के सहयोग से अपने अधिकारों के प्रति जागृत करने के लिए लगाया शिविर
अंबाला (इंडिया क्राइम न्यूज़ चीफ ब्यूरो)
अंबाला शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन के विशेष आमंत्रण पर संयुक्त नैतिक मानव अधिकार समिति (यूनाइटेड नोबल ह्यूमन राइट्स कमेटी) ने समाज में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन किया। समिति की प्रधान श्रीमती जीवन ज्योति जी और उनकी टीम के द्वारा समाज में फैली भ्रांतियां को दूर करने, नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा कानूनी पहलुओं पर विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शन देकर अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन किया। समिति की ओर से रेनू बाला, वजीर सिंह, सतीश कालरा और डॉक्टर सौरव ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
ज्ञात रहे विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन द्वारा अंबाला शहर के श्री महाकाली मां दुख भंजनी मंदिर जैन कॉलेज रोड में शारदीय नवरात्र पर दसवां निशुल्क नवदिवसीय मेडिकल कैंप 22 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया है जिसमें विभिन्न कुशल चिकित्सकों की टीम निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं और सैकड़ो की संख्या में अंबाला के नागरिक संगठन की इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। संगठन की ओर से दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ ,नेत्र जांच विशेषज्ञ, फुल बॉडी स्क्रीनिंग टेस्ट, इलेक्ट्रो होम्योपैथी विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, शुगर बीपी जांच तथा एक्यूप्रेशर पद्धति विशेषज्ञ डॉक्टर्स की विशाल टीम लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इसी मेडिकल कैंप के प्रांगण में मानव अधिकार की टीम द्वारा यह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें संगठन के अधिकारियों ने भरपूर सहयोग किया और अंगवस्त्र पहनाकर समिति की टीम को सम्मानित किया तथा समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समिति की प्रधान श्रीमती जीवन ज्योति जी ने विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन तथा संगठन महामंत्री राजेश कुमार अग्रवाल का विशेष आभार व्यक्त करते हुए संगठन द्वारा चलाई जा रही सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी साथ-साथ मिलकर समाज कल्याण के लिए एकजुट होकर काम करने का आश्वासन दिया। संगठन की ओर से संरक्षक हरिंदर शर्मा, प्रधान मीना गर्ग, उप प्रधान सतनाम नागपाल, महामंत्री राजेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह रिंकू, डॉक्टर सौरव, डॉक्टर संदीप भारद्वाज, डॉ विपिन गौतम, ऑडिटर प्रमोद गर्ग, महिला टीम से नीरू बाला, सरोज अग्रवाल, वीणा राय इत्यादि ने शिविर के सफल संचालन में अपना सहयोग दिया।














