आर्य समाज गांव बरनाला द्वारा बाढ़ पीड़ित को राहत समाग्री भेंट की गई
सुशील बरनाला
पुज्य स्वामी आर्यवेश प्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के दिशानिर्देशन मे शमभूदयाल दयानन्द सन्यास आश्रम गाजियाबाद की और से आर्य समाज बरनाला बाढ़ पीड़ित राहत केंद्र को भेंट की गई सामग्री जरूरत मद लोगो को वितरित करने के लिए प्रथम चरण मे 150 किंटे रवाना कई। इस कार्यक्रम की देखरेख प्रदीप कुमार दीपू करेंगे। मास्टर गुरदित सिंह ने ओम दवज लहराकर गाड़ी को रवाना किया।इस अवसर पर तरसेम लाल आर्य, गुरदयल सिंह, नरेन्द्र कुमार, रिक्की,प्रेस सचिव सुशील कुमार, राजकुमारी,जसविंदर कुमार, शाम लाल, जतिंदर काला,गुरमीत सिंह, कार्तिकआर्य,तेजस्वी सिंह हाजिर थे।













