कनाडा की संसद में भारत के खिलाफ दिए गए बयान का कड़े शब्दों में निंदा ——पुष्पा गिल
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
शिवसेना समाजवादी की राष्ट्रीय उपप्रधान मैडम पुष्पा गिल ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जस्टिन ट्रूडो द्वारा कनाडा की संसद में भारत के खिलाफ दिए गए बयान का कड़े शब्दों में निंदा और विरोध करती हैं और कहा कि कनाडा की हरकतें साफ तौर पर जाहिर कर रही हैं कि वह आतंकवाद का समर्थक देश है गिल ने कहा कि भारत सरकार के कनाडा सरकार से संबंध तोड़ने के फैसले का स्वागत करती है जहां सारा संसार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट हो रहा है वही कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवाद का समर्थन करना समझ से परे हैं उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि आने वाले दिनों में उसका भी हाल पाकिस्तान जैसा हो और आतंकवाद उसके देश में पूरी तरह हैवी हो जाए इसलिए समय रहते ही उसे आतंकवाद पर सख्त होना चाहिए और गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर सबसे सख्त कार्रवाई करने जेलों में बंद करना चाहिए ताकि वह अमन शांति कायम रह सके गिल ने कहा कि कनाडा की आर्थिक ग्रोथ भारतीय विद्यार्थियों खास तौर पर पंजाबियों के कारण हो पा रही है विद्यार्थी लाखों रुपए खर्च करके कनाडा जाते हैं जैसे कनाडा की आर्थिक रूप से बड़ी मदद मिलती है इसके बावजूद कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह का बयान देना उसकी आंतकी विचारधारा को दर्शाता है