तुलसी विवाह का प्रोग्राम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने करवाया
गुरदासपुर सुशीलकुमार बरनाला
तुलसी विवाह
आज गुरदासपुर में बहरामपुर रोड शिव शक्ति मंदिर नजदीक गुरदासपुर पब्लिक स्कूल में तुलसी विवाह का प्रोग्राम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने करवाया इस अवसर में संत समाज प्रमुख माता फुल वाले जी विश्व हिंदू परिषद् और जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद भारत भूषण गोगाजी, जिला मंत्री सुमित भारद्वाज जी, जिला संरक्षक श्यामलाल सैनी जी ,जिला संयोजक बजरंग दल अनिल कुमार जी प्रेस महासचिव सुशील बरनाला जी बजरंग दल सहसंयोजक अंकुश महाजन जी विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ता रीटा रानी जी नीरू शर्मा जी ,नीलम शर्मा जी, रानी, रजनी, अनीता ,कांता ,कश्मीर कोर ,और बी मोहल्ले की सत्संगी महिलाएं शामिल हुई। सब ने मिल कर तुलसी जी का विवाह संपन्न करवाया और तुलसी माता जी का आशीर्वाद लिया।