छोटे साहिबजादों की लासानी शहादत को याद करते हुए दूध का लंगर लगाया
बटाला, 27 दिसंबर
हर वर्ष की तरह छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस पर उनके बलिदान जो देश और कौम हेतु दिया गया, उनको याद करते हुए गोगी इलैक्ट्रीकल मोहल्ला चंदर नगर के मालिक गोगी वालिया द्वारा हर वर्ष की तरह दूध का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए गोगी वालिया ने बताया कि वह पिछले लम्बे से हर वर्ष अपने वालिया परिवार द्वारा श्री मोती राम जी, साहिबजादों व माता गुजर कौर जी की याद में आज संगतों को दूध छका कर साहिबजादों और माता गुजर कौर जी की लासानी शहादत को सिजदा करते हैं।
लंगर लगाया
इसी तरह समाजसेवी करण संगोत्रा ,वरु ण,गुरजीत सिंह ,बंटी मेहरा द्वारा भी लंगर लगाया गया इसी तरह समाजसेवी करण संगोत्रा ,वरु ण,गुरजीत सिंह ,बंटी मेहरा ने बताया इसी तरह हम सभी को छोटे साहिबजादों के जीवन और शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए।