*कद्दा वाली मंडी में स्थापित शिवलिंग पर वार्षिक भंडारा आयोजित*
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला
आज कद्दा वाली मंडी पार्क में स्थापित शिवलिंग पर तृतीय वर्ष पूर्ण होने पर गोयल परिवार द्वारा वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया
इस मौके पर गुरदासपुर के ज्योतिषी पं गगन शर्मा, रिटायर मैनेजर दिनेश चंद्र शर्मा, विजय वर्मा आदि विशेष तौर शामिल हुए
ममता गोयल एवं हिमांशु गोयल ने बताया की 03 वर्ष पहले कद्दा वाली मंडी पार्क में शिवलिंग स्थापित किया गया था, जिसपे हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है, आज प्रातः शिवलिंग का पंचामृत स्नान कर के हवन यज्ञ किया गया जिसमे गोयल परिवार के साथ मोहल्ला निवासिओ ने भी आहुतियाँ डाली फिर शिवजी की आरती करने के बाद श्रद्धालुओं को कढ़ी चावल हलवे का अटूट लंगर वितरित किया गया













