एस एच ओ सिटी बटाला ने चार्ज संभालते ही कसा चोरों पर शिकंजा
मोटरसाइकिल्स समेत दो चोर पकड़े गए (इंडिया क्राइम न्यूज़ ) (संजीव मेहता)
बटाला के एस एस पी श्री अश्विनी गोटीआल जी के दिशा निर्देश और सिटी डीएसपी श्री आजाद दविंदर सिंह जी की अगवाई में बुरे पुरषो की भाल के लिए चलाई गई मुहिम के दौरान सिटी एस एच ओ सरदार गुरबिंदर्सिंह जी की टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौकों में नाके लगाने पर आज ट्रक यूनियन के पास बैंक कॉलोनी पुल पर शक्की व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर हंसली के साथ-साथ आते देखा गया आते हुए रोका गया पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पीछे मोड़ने की कोशिश की और पुलिस मुलाजमो ने पूरी मशक्कत के साथ पड़कर थोड़ी सख्ती से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले चोरी किया था और हम इसे बेचने जा रहे थे पुलिस के नाम पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरा नाम दीपक कुमार पुत्र माना वासी पिंड कोठे दूसरा आरोपी जोबन सिंह उत्तर जोधा सिंह पिंड वासी कोठे की पहचान हुई है और इन दोनों आरोपियों पर आईपीएस के अधीन तिथि 17,06,24,379, 411, के अधीन पर्चा दर्ज किया गया