*माता सतवंत कौर का निधन श्रद्धांजलि समारोह 15 जुलाई को होगा/साई अविनाश शाह कादरी
*श्रद्धांजलि समारोह डेरा शिव जी महराज कोट फतूही में बाद दुपहर 12 से 1 बजे तक होगा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
कस्बा कोट फतूही निवासी साई अविनाश शाह जी और सुरेश कुमार जी के माता पूर्व सरपंच स्वर्गीय लछमन दास जी की पत्नी माता सतवंत कौर जी का लंबी बीमारी के पश्चात देहांत हो गया था उनकी आत्मिक शांति हेतु श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग 15 जुलाई को बाद दुपहर 12 से 1 बजे तक डेरा शिव जी महाराज नैकी वाले में डाला जाएगा और श्रद्धांजलि समारोह होगा