सेवा भारती गुरदासपुर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित लोगों को जरूरत का सामान बांटा गया।
गुरदासपुर सुशील बरनाला-:
आज सेवा भारती गुरदासपुर की टीम ने पंजाब उप प्रधान श्री नील कमल जी के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित इलाकों के नागरिकों की सहायता के बहरामपुर क्षेत्र के झबकरा,मराड़ा
कान्हा, ओगरा, जैनपुर, ठठी
,फरीदपुर गांवों में जाकर बाढ़ से घिरे लोगों को जरूरत की सहायता समाग्री वितरण की। इस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कल्कि सेवा फाउंडेशन के नरेश जी, अर्जुन हीरा, अजय कुमार , राहुल निखिल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर पहुंच बनाई और लोगों तक पहुंच कर क्षेत्र के हालात और उन्हें आ रही परेशानी संबंधी जानकारी ली। आस पास के सभी गांव बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हैं और लोगों, बच्चों और पशुधन को आवश्यक सामग्री की सख्त जरूरत है। इस अवसर पर राष्ट्रीय माडल स्कूल मकौड़ा के चेयरमैन अभिषेक के तत्वावधान में कैंप करते हुए गांव काहना के लोगों को और टीम द्वारा मराड़ा कालौनी और चंडीगढ़ के लोगों को मोमबत्ती के पैकेट दियासलाई पैक्ट्स,ओडोमास टियूब,के 300 पैकेट और बिस्कुट के 500 पैकेट वितरित किए गये।
लोगों से बातचीत में उन्हें आ रही मुश्किल और जरूरत के सामान की जानकारी ली और टीम सेवा भारती द्वारा उनके द्वारा बताई गई जरूरतों और मैडिकल सहायता बारे जल्दी ही मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर सेवा भारती गुरदासपुर के प्रधान अजय पुरी, सुभाष महाजन, नवनीत शर्मा संयोजक आपदा प्रबंधन और अरूण शर्मा भी मौजूद रहे।
, सुभाष महाजन,
,30.08.2025,













