*बाढ़ से परेशान राजमिस्त्री मज़दूरों के लिए इफ्टू ने निर्माण कल्याण बोर्ड से गुजारा भत्ता देने की माँग की*
गुरदासपुर सुशील बरनाला-:
उसारी राजमिस्त्री मज़दूर यूनियन से संबद्ध इफ्टू की एक बैठक इफ्टू कार्यालय रशपालवां में इफ्टू ज़िला अध्यक्ष विजय कुमार जगतपुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान इफ्टू ज़िला प्रेस सचिव कमल किशोर गुरदासपुर भाई ने बाढ़ के दौरान पंजीकृत निर्माण मज़दूरों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए बताया कि दिहाड़ी मज़दूरी करके अपना गुज़ारा करने वाले ये पंजीकृत निर्माण मज़दूर भूखे मरने और तंगहाली करने को मजबूर हैं। बाढ़ के कारण निर्माण कार्य काफ़ी हद तक प्रभावित हुआ है। रेत, बजरी और सीमेंट की आपूर्ति लगभग ठप्प हो गई है। इन मज़दूरों को काम नहीं मिल रहा है और उनके घरों की हालत भी बहुत ख़राब है। कुछ के घर भी गिर गए हैं। नेताओं ने पंजाब सरकार से इन मज़दूरों के लिए पर्याप्त गुजारा भत्ता देने की माँग की है ताकि वे कुछ समय तक अपना गुज़ारा कर सकें। नेताओं ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि उस कठिन समय में भी पंजाब सरकार ने पंजीकृत निर्माण मजदूरों की आजीविका के लिए निर्माण कल्याण बोर्ड से बनता मुआवजा दिलाया था।इस अवसर पर अन्यों के अलावा बलबीर चंद, जोनी फूलपुरी, बोध राज, पुरुषोत्तम लाल, सुरेश बेगोवाल, कमलजीत, राज कुमार कथलौर, राज कुमार रायपुर, शशि पाल, नरेश कुमार रायपुर, सुनीता देवी, मधु बाला और रजनी बाला आदि उपस्थित थे।














