फगवाड़ा(REET PREET PAL SINGH ) फगवाड़ा विधान सभा से चुनाव लड़ने जा रहे भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला जी के नामांकन पत्र भरवाने हेतु राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम जी, प्रदेश महामंत्री श्री राजेश बग्गा जी विशेष रूप में स्थानीय चुनाव कार्यालय हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में पहुंचे।
इस अवसर पर श्री सोम परकाश जी केंद्रीय राज्य मंत्री मोदी सरकार श्री सांपला जी के नाम प्रस्तावक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे और उनका नाम प्रस्तावित कर उनका नामांकन पत्र भरवाया साथ ही श्री अमित सांपला को कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर नामदर्ज कराया गया। इस मौके पर श्री गौतम जी ने कहा, भाजपा ने एक बहुत बड़ा चेहरा चुनकर विधान सभा फगवाड़ा के लिए भेजा है।उन्होंने कहा, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम परकाश जी ने प्रण लिया है कि वह पुरी तरह से श्री विजय सांपला जी का साथ देंगे और इस चुनाव में विजयी बना विधानसभा में भेजेंगे। उन्होंने कहा जिस तरह का उत्साह फगवाड़ा वासियो में देखने को मिला हैं,उससे लगता है कि श्री सांपला जी भारी बहुमत से जीत प्राप्त करेंगे व उन्हें पंजाब सरकार में एक उच्च पद भी दिया जाएगा, जिससे फगवाड़ा का अधिक विकास होगा और फगवाड़ा वासियों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने ने आज महसूस किया है, कि फगवाड़ा वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर साफ नज़र आ रहा है कि वह चाहते हैं की फगवाड़ा में कमल खिले व पंजाब में भाजपा की सरकार आए। श्री गौतम जी ने उम्मीद जताते हुए कहा श्री सांपला जी को फगवाड़ा वासियों का आशीर्वाद मिलेगा ओर वह भारी बहुमत से जीत प्राप्त करेंगे।इस अवसर पर मीना परमार चुनाव परभरी,सोहन लाल बंगा पर्व चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट फगवाड़ा,बलभद्र सेन दुग्गल, राजीव पावा, तेजस्वी भारद्वाज,पंकज चावला, सुरिंदर चोपड़ा, रमेश सचदेवा,मीडिया इंचार्ज सुनील मदान, अनुराग मानखंड, अनिरुद्ध कुमरा , अशोक दुग्गल,राजपाल घई, साहिल सांपला, राज कुमार गुप्ता, कमल कपूर, राजिंदर कपूर , जतिन वोहरा, महिंदर थापर, हरविंदर शर्मा, भारत भूषण, भर्ती शर्मा, चंदा मिश्रा, संजय ग्रोवर,गुरदीप दीपा, ओमप्रकाश बिट्टू, परमोद मिश्रा, हरीश मास्टर, लक्की सर्वत्ता,मिंटू, कमल माटा, राम चंद्र, जंगल नायब, दीपक सोनी,मनिंदर, रजनी बाला खजुर्ला,मनिंदर बैंस, हर्ष वीरजी,विनोद शर्मा, भर्ती शर्मा,जसवीर कौर,अंजु खुराना, नीतू सैनी,कमलजीत, जस, लाडी, परमजीत ,राकेश शर्मा,सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।