फगवाड़ा 13 फरवरी ( रीत प्रीत पाल सिंह ) कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल ने शनिवार को शहरी क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने खलवाड़ा गेट में पड़ते मोहल्ला आहलूवालिया, इंडस्ट्रीयल एरिया और हाजीपर क्षेत्र जनसभाएं करते हुए लोगों को कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने फगवाड़ा नगर निगम में पड़ते सभी 50 वार्डों की नुहार बदले में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों का पार्टी बाजी से उपर उठकर विकास करवाया गया है और लोगों की हर मांग को पूरा किया गया है। वहीं 16 क्षेत्र जिन्हें नगर निगम में शामिल किया गया था, वहां के वासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई।
धालीवाल ने कहा कि उन्होंने फगवाड़ा के हर वर्ग के लोगों के हितों में काम किया है और इस बार भी उन्हें फगवाड़ा के लोगों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए, ताकि वह विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सभी समस्याओं का समाधान पहल के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों को 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने की अपील की।