गुरदासपुर, 16 मार्च। आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद आज जहां खड़कड़कलां में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पद और गोपनियता की शपथ ली वहीं जोश से भरे आप के नेताओं व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरदासपुर में पार्टी की इस उपलबिध का जश्न मनाया। सरकार बनने की संविधानिक कार्रवाई टीवी पर लाईव चल रही थी व गुरदासपुर स्थित आप के गत चुनाव में प्रत्याशी रहे रमन बहल के घर में उत्सव जैसा माहौल था। लड्डू बांट कर बधाईयों के आदान प्रदान के साथ ढोल की थाप पर भंगड़ा भी चल रहा था। इस मौके पर सभी आने वाले रमन बहल को सरकार बनने पर बधाईयां दे रहे थे। इस मौके पर श्री बहल ने कहा कि ये जीत जनता की जीत है। पंजाब के इतिहास में आज कर इसके जैसी प्रचंड जीत किसी भी राजनीकित दल के नसीब में नहीं रही। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के सपनों पर खरी उतरेगी। सभी वायदे तो पूरे होंगे ही इसके अलावा कई बड़े सुधार बोनस के रूप में भी मिलेंगे। रमन बहल इसे प्रदेश में बड़े बदलाव का आगाज करार देते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इस बार परंपरागत पार्टियों के बजाए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है। इस मौके पर शामिल महत्वपूर्ण लोगों के नाम इस प्रकार हैं। इस अवसर पर कबीर बहल, आप के युवा नेता रिशीकांत, गुरिंदर सिंह भुल्लर,मौजूदा पार्षद भास्कर जी, सुग्रीव जी, हरदीप सिंह बब्बेहाली, सुखवंत सिंह बब्बेहाली, दविंदर सिंह बब्बेहाली, ब्रिजेश चोपड़ा (बॉबी), गुरप्रीत सिंह गोपी व दलेर सिंह लक्खोवाल, गोहर पोकर के सरपंच सरवण सिंह, रणजोध सिंह वाहला, तेजवीर सिंह अलीचक्क, परमजीत सिंह हसनपुर सहित सैंकडों वालंटियर्स र्भी मौजूद थे। रमन बहल के सुपत्र मनु बहल व अजय बहल ने सभी आए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया