गुरदासपुर, 16 अप्रैल (अंशु शर्मा) : चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाबियों को तीन सौ यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त देने का जो वायदा किया था उसको भगवंत मान ने मुख्यमंत्री बनने के एक माह बाद वफा कर दिया। इस खुशी में आज गुरदासपुर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रमन बहल के घर बधाईयों का तांता लगा रहा। श्री बहल को मुबारकबाद देने आए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया कि मुफ्त बिजली का वायदा एक जुलाई से लागू हो जाएगा। इस मौके पर रमन बहल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पारंपरागत पार्टियों से इसलिए अलग माना जाता है कि वे चुनावी वायदों के जुमले नहीं मानती बल्कि वायदे के स्थान पर गारंटी शब्द का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि ये पंजाबियों के लिए बड़ी राहत की बात है व इसके बाद जितनी भी गारंटियां है उनके पूरा होने का पंजाब को विश्वास है। श्री बहल ने कहा कि पंजाब में एक नए युग की वापिसी हुई है। 25,000 नई नौकरियों का प्रावधान किया गया है तथा इसके साथ कच्चे मुलाजिमों को भी पक्का किया जाने की प्रक्रिय चल रही है। पंजाब में कानून व्यवस्था का पालन हो इसके लिए बड़े स्तर पर योजनाबंदी लागू की जाने वाली है। श्री बहल ने कहा कि गुरदासपुर में जिस प्रकार बागवानी की संभावना बहुत ज्यादा है उसके चलते इस सीमांत जिले में कृषि आधारित उद्योग लगने की बड़ी प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने इस अवसर पर जिले के समस्त नागरिकों, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी।












