गुरदासपुर, 17 अप्रैल (अंशु शर्मा) – शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की विशेष बैठक राज्य सचिव आशीष अरोड़ा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा तथा तरुण चुग ने कश्मीर फाइल्स फ़िल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री से गुहार लगाई है कि वे 84 के दिल्ली दंगों पर फ़िल्म बनाएं जो कि जायज़ मांग है पर यही बीजेपी जो हिंदुत्व का दम भर्ती है वो पंजाब के काले दौर के दौरान गाजर मूली की तरह काटे और भुट्टों की छलनी किये गए 35000 हिंदुओं पर फ़िल्म बनाने की मांग क्यों नही करती।
सोनी ने कहा कि पंजाब के काले दौर के दौरान विस्थापित हिन्दू आजतक अपने पैरों पर खड़े नही हो पाए हैं तब उन्हें अपने लगे लगाए व्यापारिक संस्थान और घर छोड़कर भागना पड़ा था जो कश्मीरियों पर हुए ज़ुल्म की तरह अत्यधिक दर्दनाक घटनाक्रम था पर उसपर शिवसेना के अतिरिक्त कोई पार्टी चर्चा नही करती यहां तक कि काले दौर के खलनायक आतंकियों को सम्मानित किया जाता है पर बीजेपी के मुखमंडल से एक शब्द तक नही निकलता और अब सिख वोट प्राप्त करने के लिए इनके भीतर से 84 के मारे गए लोगों के लिए सहानुभूति छलक आई है परंतु क्या पंजाब के बेकसूर 35000 हिन्दू जिनको बेदर्दी से मार दिया गया था उनका सच सामने नही आना चाहिए क्या आतंकियों की तस्वीरें संग्रहालयों से नही उतारी जानी चाहिए क्या भारतीय जनता पार्टी इसके लिए आवाज़ नही उठा सकती।
सोनी ने कहा कि शिवसेना बाला साहेब ठाकरे बीजेपी की तर्ज पर कश्मीर फ़ाइल बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री को लिखित निवेदन भेज रही है कि वे कश्मीर फाइल्स की तरह पंजाब के मारे गए निर्दोष हिंदुओं की तब और अबकी स्थिति तथा भिंडरांवाला सहित सभी आतंकियों की असलियत दुनियां के सामने लाये इसके अतिरिक्त पंजाब से आतंक को खत्म करने में पंजाब पुलिस ने मुख्य भूमिका निभाई थी पर इसके लिए केपीएस गिल,सुमेध सिंह सैनी जैसे अफसरों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा अब भी करना पड़ रहा है बेअंत सिंह जैसे मुख्यमंत्री का कत्ल इन कातिल आतंकियों ने किया इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए इसके लिए पंजाब प्रदेश की शिवसेना इकाई शिवसेना सुप्रीमों और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करके विवेक अग्निहोत्री को फ़िल्म बनाने के लिए कुछ सहायता राशि भी उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी।
इस मौके पर राज्य सचिव आशीष अरोड़ा, जिला गुरदासपुर के जिला उपप्रमुख रमन शर्मा,जिला प्रभारी राजू ठाकुर,सह प्रभारी विनोद जोशी,दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।