गुरदासपुर, 21 अप्रैल (अंशु शर्मा) – गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन के पास मंडी चौक रेलवे फाटक रोड पर स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी,, बड़ी पुलिस फोर्स के साथ,,, और रेलवे विभाग के दर्जा चार कर्मचारियों के साथ जेसीबी लेकर रेलवे फाटक रोड पर रेलवे विभाग की जगह पर बने 12:00 के करीब दुकाने व खोखों को उठाने के लिए पहुंच गई,,, तो वहां पर पिछले कई वर्षों से दुकान चला रहे लोगों ने परिवार समेत रोड जाम कर वहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और रेलवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी ,,,,देखते ही देखते मामला गरमा गया,,,, और हर तरफ रेलवे विभाग व रेलवे पुलिस अधिकारी ही नजर आ रहे थे और देखते ही देखते तकरार शुरू हो गया,,, जहां रोड जाम होने के चलते वहां पर आम लोग भी पुलिस व प्रदर्शनकारियों के साथ उलझते हुए नजर आए
इस सबंदी जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि हम पिछले 40 वर्षों से यहां पर दुकाने करते आ रहे हैं,,, किसी की दुकान है तो किसी का खोखा है,, कुल यहां पर 12 दुकाने हैं,,, अपना पेट पालते हैं,,, उन्होंने बताया कि इस जगह का मानयोग अदालत में केस चल रहा है,,, और हमारे पास अदालत का सटेय भी है,, और आगे नए केस भी चल रहा है जिसकी कॉपी भी हमारे पास है,,,, उन्होंने ने कहा की रेलवे विभाग हमारे साथ धक्का कर रहा है जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे,,,
वही इस संबंध में जब रेलवे विभाग के चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इन लोगों ने रेलवे विभाग की जगह अकरोचमैट की हुई है,,, इनकी पास कोई भी दस्तावेज़ नहीं है ना जी हमें दस्तावेज़ दिखा पाए हैं,, जबकि रेलवे विभाग पहले ही इनको एक महीने पहले ही नोटिस दे चुका है,,,
वही मौके पर पहुंचे सिटी पुलिस के एस एच ओ गुरमीत सिंह ने बताया कि मैंने रेलवे विभाग के अधिकारियों को और प्रदर्शन कर रहे लोगों को थाने में बुलाया है जो भी इनका मुद्दा है वह सुलझा लिया जाएगा लेकिन अब धरना समाप्त करवा दिया है