गुरदासपुर, 26 अप्रैल (अंशु शर्मा) – कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारु चक्क सोमवार को जिला गुरदासपुर की दाना मंडियों के दौरे पर थे। इस दौरान जब उनका काफिला धारीवाल में पहुंचा तो वहां काफिले में सडक़ पर एक छोटा बच्चा रिक्शा लेकर जा रहा था। जिसको मौके पर खड़े एक थानेदार ने सख्ती दिखाते हुए थप्पड़ जड दिया। जिसके कारण बच्चा बुरी तरह से सहम गया। इस दौरान मंत्री भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने छोटे बच्चे को प्यार किया और उन्होंने पत्रकारों के सामने ही पुलिस अधिकारियोंं को कहा कि छोटे बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार देख कर उन्हें बहुत ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान मुख्यमंत्री की सरकार पंजाब में से वीआईपी सभ्याचार खत्म कर चुकी है। वह नहीं चाहेंगे कि उनकी फेरी के दौरान किसी भी तरह ऐसा वाक्य हो। उन्होंने थाना मुखी धारीवाल मनजीत सिंह व हलका इंचार्ज कादियां जगरुप सिंह सेखवां को स्पैशल तौर पर कहा कि इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ जरुर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस कार्रवाई के बारे में उन्हें भी सूचित किया जाए। कैबिनेट मंत्री के इस आदेश को लेकर भारी चर्चा पाई जा रही है।