पठानकोट , 15 मई (शिवा) – पाक हमेशा से ही अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देता है। जांबाज तथा बहादुर सीमा सुरक्षा बल की टीम हमेशा, उसके द्वारा रचित देश (भारत) विरोधी गतिविधियों को मुंहतोड़ जवाब देकर नाकाम कर देती है। इस बार पठानकोट के
बमियाल क्षेत्र बीओपी, जैतपुर, पुलिस स्टेशन नरोट जैमल सिंह की अधीन क्षेत्र में रविवार की सुबह पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को देखा गया। वाक्यात सुबह 4.00 बजे का बताया जा रहा है। हलचल करीब पांच मिनट रही। 19 राउंड फायरिंग हुई। 4.15 मिनट पर वापस पाकिस्तान क्षेत्र में घुस गया। बीएसएफ तथा पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी। फिलहाल, किसी प्रकार से संदिग्ध चीज नहीं मिलने की बात सामने आई। सूत्रों से इस बात का भी पता चला है कि एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया गया। फिलहाल, इस बारे सीमा सुरक्षा बल की अधिकारिक टीम ने कोई पुष्टि नहीं की।
सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उन्हें पूर्व में अंदेशा था कि पाकिस्तान की तरफ से पठानकोट के बमियाल सेक्टर में किसी तरीके से नापाक हरकत को अंजाम दिया जा सकता है। इसलिए, उनकी बीओपी जैतपुर की 121 बटालियन यहां पर पूर्व में चौकस होकर सरहद पर कड़ा पहरा दे रही थी। रविवार की सुबह ठीक 4.00 बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसा। टीम ने 19 राउंड फायरिंग की। 4.15 मिनट पर ड्रोन वापस चला गया। ड्रोन को गोली लगने की बात फिलहाल सामने नहीं आई। फिर भी बीएसएफ तथा पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में ड्रोन घुस आया था। तब भी बीएसएफ टीम ने गोलीबारी कर भगा दिया था। इसी प्रकार खुफिया विभाग की इनपुट सरहद के पास स्थित एक गांव से पाकिस्तानी जासूस भी पकड़ा था। जांच-पड़ताल में सामने आया था कि यहां की खुफिया जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई को मुहैया कराता है। ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान हेरोइन की खेप भी मंगवाने की बात भी सामने आई थी।
उधर, विभाग के भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि सीमा सुरक्षा बल की एक टीम ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए एक पाकिस्तान घुसपैठिएं को गिरफ्तार किया। फिलहाल, उसकी पहचान के बारे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया। क्या कुछ बरामद हुआ, इस बारे भी जानकारी नहीं हासिल हो सकी है। जांच-पड़ताल जारी है। बड़ा खुलासा बीएसएफ कर सकती है।