गुरदासपुर, 3 जून (अंशु शर्मा) : आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे गुरदासपुर के राज्य उपप्रमुख व 6 जिलों के इंचार्ज हरविंदर सोनी के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने अवैध कब्ज़ा करने की नीयत से लगाया गया धार्मिक झंडा उसी व्यक्ति से उतरवाया जिसने ये झंडा वहां लगाया था। इस मौके पर हरविंदर सोनी ने बताया कि उनके सहयोगी संदीप महाजन ने उन्हें बताया कि पिछले दिनों नगर कौंसिल ने रेलवे फाटक के पास से अवैध कब्जे हटाये थे यहां तक कि हिंदुओं के बने छोटे से मन्दिर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था परंतु आज देखने मे आया कि वहां पुनः कब्ज़ा करने की नीयत से वहां धार्मिक झंडा लगा दिया गया था। सोनी ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि पहले किसी स्थान पर अवैध कब्ज़ा करने के लिए झंडा लगाया जाता है फिर उसका विस्तार करके वहां कोई मज़ार वगैहरा बना दी जाती है जिसको बाद में हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए पुनः ऐसे कब्जे न हों इसके लिए शिवसेना ने विशेष मुहिम शुरू की है । इसी कारण आज शिव सैनिकों ने सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने की नीयत से लगाया गया धार्मिक झंडा उसी व्यक्ति से हटवाया जिसने ये झंडा लगाया था हालांकि उसने तर्क दिया था कि लोग यहां पर मलमूत्र करते है इसलिए ये झंडा लगाया था परंतु क़ानून के अनुसार इस कारण भी झंडा या कोई धार्मिक चिन्ह लगाना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का गैरकानूनी अपराध है । इसलिए शिवसेना द्वारा अपील की जाती है कि अवैध कब्जे करने की नीयत से धार्मिक चिन्हों का प्रयोग करने वालों पर पुलिस प्रशासन और सरकार सख्त कार्रवाई करे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा,टीटू शर्मा,संदीप महाजन,भारत भूषण,दविंदर कुमार,सचिन कुमार उपस्थित थे।