एक मीटिंग चौधरी मैया दास मिस्त्री शिवाला मंदिर मे हुई

16 अक्टूबर दिन गुरुवार को शाम 5 बजे हनुमान चौक से धर्म जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी
गुरदासपुर (17/8/25)
(सुशील कुमार)
आज श्री साई परिवार गुरदासपुर की एक मीटिंग चौधरी मैया दास मिस्त्री शिवाला मंदिर मे हुई जिसमें मनाएं जाने वाले साई उत्सव की रूपरेखा तैयार की गई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार भी कार्यक्रम दो दिन का होगा 16 अक्टूबर दिन गुरुवार को शाम 5 बजे हनुमान चौक से *धर्म जागरूकता यात्रा* निकाली जाएगी *इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि हम अपने समाज को अपने धार्मिक ग्रंथो को पूरा मान सम्मान देने के लिए जागरुक कर सके* जिसमें हम लोग अपने धार्मिक ग्रंथो को पूरे इज्जत मान से अपने सर पर उठाकर यात्रा करते हुए शिवाला मंदिर तक आएंगे और वहां पर 6:00 बजे श्री साई सच्चरित्र के महापरायण से साई उत्सव की शुरुआत होगी 7:00 बजे से साई संध्या शुरू होगी जिसके विश्राम पर लंगर वितरण किया जाएगा
श्री साई उत्सव का दूसरा दिन 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 5:30 से बाबा के मंगल स्नान से शुरू होगा श्रृंगार, भोग, आरती के बाद हवन और ध्वजा पूजन होगा इसके पश्चात सदस्यों को सुबह का नाश्ता करवाया जाएगा
सुबह 12:00 बजे से भजन संध्या शुरू होगी भजन संध्या के लिए जालंधर से भजन गायक शामिल होंगे जोकि साई जी की महफिल सजाएंगे
श्री साई पालकी शाम 4:00 बजे नगर परिक्रमा के लिए निकलेगी नगर परिक्रमा के बाद मंदिर पहुंचने पर बाबा की महा आरती का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात बाबा का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा इसके साथ ही बाबा की आज्ञा से श्री साई उत्सव को विश्राम दिया जाएगा
इस अवसर पर खास तौर पर भारत भूषण गोगा जी की अगवाई में विश्व हिंदू परिषद, अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बजरंग दल और दीपक महाजन की अध्यक्षता में सनातन सेवा दल की टीम पालकी यात्रा के कार्यक्रम संबंधित विचार विमर्श करने और श्री साई रसोई में लंगर वितरण सेवा करने हाजिर हुई दीपक महाजन, भारत भूषण महाजन, अनिल कुमार शर्मा जी ने अपनी अपनी संस्था की ओर से श्री साई उत्सव एवं पालकी यात्रा में पूरी तरह सहयोग देने का आश्वासन दिया मीटिंग के बाद भगवान को भोग अर्पण करके कंजक पूजन के साथ ही आई हुई संगत को लंगर वितरण किया गया
श्री साई परिवार गुरदासपुर की तरफ से प्रदीप महाजन ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और शहर की सभी संस्थाओं, नगर निवासियों और साई भक्तों से अनुरोध किया कि आओ सब मिलकर भगवान के इस कार्य की शोभा बढ़ाएं और पालकी यात्रा को भव्य रूप दे
इस अवसर पर गुलशन सैनी, दिनेश ठाकुर मुन्ना हाजर थे ।














