पांच पशुओं सहित एक व्यक्ति को ग्रिफ्तार कर पशु तस्करी का मामला दर्ज किया।
तारागढ/गुरदासपुर (सुशील कुमार बरनाला)
पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में पांच पशुओं सहित एक व्यक्ति को ग्रिफ्तार कर पशु तस्करी का मामला दर्ज किया। जानकारी देते हुए एएसआई सतपाल ने बताया कि पठानकोट के पुलिस जिला प्रमुख हरकमलप्रीत सिंह खख द्वारा नशे पर नूकेल डालने के लिए चलाई गई मुहिम को सफल बनाने के लिए वह अपनी पुलिस पार्टी के सहित थाना तारागढ़ के अंतर्गत आते गांवों में गश्त कर रहे थे कि एक गुप्तचर ने सूचना दी कि शौकत अली पुत्र लालदिन निवासी मरड़ जयंतीपुर बटाला जो के दीनानगर से जम्मू की ओर पशुओं की तस्करी का काम करता है आज भी बोलेरो कैंपर नंबर PB02 DS 4758 में गायों को बुरी तरह से बांधकर दीनानगर साइड से वाया टोल प्लाजा लदपालमा से जम्मू की ओर जा रहा है अगर आज भी टोल प्लाजा लदपालमा पर नाका लगाकर आने-जाने वाहनों की चेकिंग की जाए तो पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हो सकती है और पशु तस्कर द्वारा गायों से भरा हुआ कैंपर काबू आ सकता है।ए एस आई सतपाल ने बताया कि गुप्तचर की सूचना के आधार पर उन्होंने ने पुलिस पार्टी के साथ टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थोड़ी देर बाद दीनानगर की साइड से बोलेरो कैंपर नंबर PB02 DS 4758 आई जो त्रिपाल से ढकी हुई थी जिसको उसने रुकने के लिए हाथ का इशारा किया।लेकिन गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को पीछे ही खड़ा कर भागने लगा। जिसको पुलिस पार्टी ने वाहन चालक का पीछाकर पकड़ लिया और बोलेरो में पीछे तिरपाल को हटाकर देखा तो पांच गाये को बुरी तरह से बांदा हुआ था पुलिस ने गायों से भरी बोलेरो और चालक को पूछताछ के लिए थाने में लाये। जांच के बाद तारागढ़ पुलिस ने वाहन चालक पर पशु क्रूरता धारा के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की पहचान शौकत अली पुत्र लालदीन निवासी मरड़ जैंतीपुर (बटाला) के रूप से हुई। जिसको पुलिस ने 5 फरवरी को माननीय अदालत पठानकोट में पेश कर दिया।