बटाला ( जितेंद्र सोडी, कमलजीत कोर ) श्री अमरनाथ की यात्रा आरंभ होने पर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल भारी संख्या में भगत अमरनाथ की यात्रा के लिए पहुंचते हैं। भक्तों की ओर से श्री अमरनाथ की यात्रा जाने वाली संगत के लिए कई तरह के लंगर का भी प्रबंध किए जाते है। बटाला से भी लंगर के लिए सेवा सथ शिव शक्ति बर्फानी लंगर सेवा समिति (रजि:) रवाना होंगे। उससे पहले कमेटी की ओर से बटाला में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुख्य मेहमान की ओर से शिवसेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के पंजाब प्रधान श्री योगराज शर्मा, सीनियर मीत प्रधान श्री रमेश नैयर, शिवसेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। मुख्य सेवादार बाबा लक्की गिरी, प्रधान सोनू और मनजीत सिंह लडू ने बातचीत करते हुए कहा कि शुभ यात्रा का आरंभ बटाला के सिंबल चौक कहनुवान रोड से होगा। इस शोभायात्रा में संगत को शामिल होने का निवेदन किया। इस मौके पर धीरज रिंका, मनोज मुन्ना, अवतार काला, सूचा सिंह संधू आदि विशेष तौर पर हाजिर थे।