राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा ने संदीप लुम्बा कों नियुक्त किया जिला फरीदकोट का जिला अध्य्क्ष : योगराज शर्मा
पठानकोट ( 15.6.2023) श्री योगराज शर्मा जी ने संदीप लुम्बा कों जिला फरीदकोट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया और उसके साथ जिला बठिंडा का भी सेह प्रभारी लगाया योगराज शर्मा ने कहा कि संदीप लुम्बा काफ़ी समय से जिला फरीदकोट के अंदर एक एनजीओ के माध्यम से समाज सेवा कर रहे थे जिसके चलते जिला फरीदकोट में संदीप लुम्बा का काफ़ी होल्ड और लोगो से मेल जोल है वहा के स्थानीय लोगों के सफारीश के ऊपर संदीप लुम्बा कों जिला अध्य्क्ष न्युक्ति किया साथ मे जो एनजीओ चला रहे थे उसके जितने भी कार्यकर्ता हैं सबने सुदीप लुम्बा के साथ चलने का समर्थन दिया है वह सभी आज से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे में कार्य करेंगे संदीप लुम्बा ने कहा कि मैं एक माह के अंदर आपनी 11 मेंबरी कमेटी का गठन पार्टी संविधान में रहकर करूँगा और उसकी सारी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा को दूंगा जिला फरीदकोट में जितने भी ब्लॉक तहसीले विद्यानसभा क्षेत्र पढ़ती है उन सभी में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की इकाइयों का गठन करके सारी सुचना प्रदेश कर्यालय मे दूंगा उसके बाद जिला फरीदकोट में पॉलटी का सम्मेलन किया जायेगा इस मोके पर सीनियर उप प्रमुख पंजाब अश्वनी सबरवाल, प्रदेश महासचिव जोगिंदर पाल जग्गी, जिला अध्य्क्ष गुरप्रीत रिक्की, जिला प्रभारी राजवीर, हिन्दु नेता आई टी सैल जिला प्रमुख अजय बब्बर, सोनू संदीप आदि उपस्थित रहे