*सावन सोमवार के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद ने किया रुद्राभिषेक पूजन*
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
आज विश्व हिन्दू परिषद गुरदासपुर द्वारा सावन सोमवार के अवसर पर रूद्र शिवाला मंदिर तिबड़ी रोड में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भारत भूषण महाजन, विभाग अध्यक्ष जतिन्दर शर्मा, मठ मंदिर प्रमुख पं गगन शर्मा, गौ रक्षा प्रमुख नरिंदर सोई, दिनेश चंद्र शर्मा, कृष्णमूर्ति शर्मा, मातृ शक्ति से ममता गोयल, संघ प्रमुख रजनीश महंत, इंस्पे. जुगल किशोर, अजय सूबेदार, विनोद प्राशर, राकेश कुमार, साईं दास, रमेश कुमार आदि ने भगवान शिव का पूजन करके श्रृंगी से उनका अभिषेक किया और आरती करके खीर भोग अर्पण किया और सभी सदस्यों ने भोलेनाथ से सरबत के भले की कामना की, इस दौरान मंदिर के सेवदारों द्वारा भी सदस्यों को पूर्ण सहयोग किया गया