‘पीसीटी ह्यूमैनिटी संस्था ने ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ के तहत जिला एवं सैशन कोर्ट काम्पलैक्स में सैमीनार लगाकर किया मतदान करने हेतु जागरूक’
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला -:
* एक ईमानदार सरकार को चुनने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी संविधान ने दी है मतदाताओं को, बिना लोभ-लालच के करें मतदान:जोगिन्द्र सलारिया
पीसीटी ह्यूमैनिटी की तरफ से ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक सैमीनार का आयोजन मलिकपुर स्थित जिला एवं सैशल कोर्ट काम्पलैक्स पठानकोट में बार एसोसिएशन के प्रधान श्री विनोद धीमान तथा मतिन्द्र महाजन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विश्व प्रसिद्ध संस्था पीसीटी ह्यूमैनिटी के संस्थापक जोगिन्द्र सिंह सलारिया विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस सैमीनार की शुरूआत राष्ट्रीय गीत से हुई। सैमीनार में जोगिन्द्र सिंह सलारिया ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए गहन चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 40 फीसदी वोटर अपने वोट के इस्तेमाल का इस्तेमाल ही नहीं करते। मतदान करने में मतदाताओं द्वारा कोई उत्सुकता न दिखाए जाने के कारण दूसरे देशों में भारत देश का लोकतंत्र कमजोर होने का संदेश जाता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तभी हमारा देश सशक्त होकर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेगा।
सर्वप्रथम सम्बोधित करे हुए बार एसोसिएशन के प्रधान श्री विनोद धीमान ने पीसीटी ह्यूमैनिटी के संस्थापक जोगिन्द्र सिंह सलारिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम जो उनकी ओर से करवाया गया है यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए यह स्वर्णिम अवसर होता है मतदान करके अपनी सरकार को खुद चुनने का। नरेश महाजन निरगुण पूर्व नोडल अधिकारी स्वीप ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने एवं अपनी सरकार को खुद चुनने का पर्व है जिसमें सभी को शामिल होकर अपने कत्र्तव्य को पूरी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वाहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में लोगों को मतदान करने का जो अधिकार दिया गया है उसपर हमें गर्व होना चाहिए और फक्र के साथ वोट डालने जरूर जाना चाहिए। हमारा वोट बिना किसी लोभ एवं लालच के होना चाहिए क्योंकि हमारे द्वारा ही चुनी गई सरकार सत्ता में आकर कार्य करती है। इसलिए मतदाताओं को अपनी सूझबूझ के साथ एक अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करके वोट डालना चाहिए और कभी भी अपने कत्र्तव्य से इतिश्री नहीं करनी चाहिए। व्यापार मण्डल के अमित महाजन ने कहा कि हरेक इंसान को मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि यह उसका मौलिक अधिकार है और जब भी कभी बात मतदान की हो तो हम फक्र से यह कह सके कि हमने सभी चुनावों में मतदान किया है। गुरदियाल सिंह सैनी सेवानिवृत डीएसपी ने कहा कि जो मंच जोगिन्द्र सिंह सलारिया ने सजाया है वह बहुत अच्छा प्रयास है और जिस उद्देश्य से उनकी ओर से यह कार्य किया गया है सभी को जागरूक होकर वोट जरूर डालनी चाहिए तभी लोकतंत्र कायम रह सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जोगिन्द्र सिंह सलारिया ने लोगों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है उससे प्रेरित होकर लोगों की हक तथा सच्च की आवाज को जगाने के लिए सलारिया साहिब को आगे लाना चाहिए। वहीं मनिन्द्र सिंह लक्की व्यापार मण्डल ने कहा कि वह हर बार वोट करते हैं और यह जो कार्य सलारिया साहिब ने किया है काबिले तारीफ है, आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए इससे अच्छा दूसरा कोई कार्य नहीं हो सकता। प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल त्रेहण ने कहा कि वोट उसे दो जो वोट के लायक हो और वह वोट लेने के बाद विजयी होकर आपको पीठ न दिखाए। आप जिस भी उम्मीदवार को वोट डालते हैं कल को उसके सामने उसकी आंखों में आंखे डालकर सवाल कर सकते हैं, यदि आप वोट नहीं डालते और सवाल करते हैं तो सवाल करने का आपको कोई हक नहीं। एडवोकेट मीना तरनाच ने कहा कि हिन्दोस्तान के मौसम को सुहावना करने के लिए गुरूओं, पीरों ने बहुत कुर्बानियां दी हैं। जिनकी कुर्बानियों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कभी कभार ऐसा होता है कि कोई उम्मीदवार एक वोट से हार भी जाता है। मतदाता द्वारा दिया गया एक वोट काया पलट सकता है और हिन्दोस्तान को बचाने वाले ही असली देशभक्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने बच्चों को संस्कार नहीं देंगे तो आने वाली पीढ़ी आपको घरों से बाहर निकाल देगी। एडवोकेट अमरजोत जंजूआ ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक का यही कत्र्तव्य बनता है कि वह सभी को वोट डालने हेतु प्रेरित करे। एडवोकेट नवदीप सैनी ने कहा कि हरेक इंसान को मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए क्योंकि यह वह पर्व है जिसमें भाग लेने से हम सरकार को बदलकर अपनी मनचाही सरकार के हाथों में सत्ता की बागडोर सौंप सकते हैं। एडवोकेट रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पांच वर्ष बाद पांच मिनट निकालकर जरूर मतदान करने हेतु जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत सारे मतदाता मतदान करने के लिए घरों से निकलते ही नहीं और बस नेताओं को पांच वर्ष कौसते रहते हैं। जब उन्होंने मतदान करके अपनी भागीदारी ही नहीं डाली तो फिर उन्हें कौसने का भी कोई नैतिक अधिकार नहीं रह जाता है। वहीं समाज सेवक हेमंत कुमार ने भी सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि मतदाताओं पर सरकार को चुनने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसको देखते हुए सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग बहुत ही सूझबुझ के साथ करना चाहिए। अंत में पीसीटी ह्यूमैनिटी के संस्थापक श्री जोगिन्द्र सिंह सलारिया ने सभी आए हुए गणमान्य बुद्धिजीवियों का ह्दय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह किसी भी पार्टी से संबंध नहीं रखते हैं परंतु शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वह अपनी एक जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी को जरूर निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत देश हमारा है और हमें अपने मुलख पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया कि ईवीएम मशीन से नोटा का बजट हटा दें। उन्होंने कहा कि जब तक आप अपने मतपसंद के उम्मीदवार यां सरकार को वोट नहीं करोगे तब तक आपका सरकार पर कोई हक नहीं। उन्होंने कहा कि विदेशों में वहां के लोगों को बहुत सुविधाएं दी जाती हैं, हमारे यहां गलियों की हालत खस्ता, नालियों का बुरा हाल, नैटवर्क प्राब्लम और तो और बिजली का भी बुरा हाल है और मंगलवार तो कट लगाया जाता है। श्री सलारिया ने कहा कि जब हम संविधान का हक पूरा करते हैं तभी हम आखों में आंखे डालकर बात कर सकते हैं। वोट का बहुत महत्व है इसलिए जरूर मतदान करें।
पंजाब भर के वोटर 1 जून को निष्पक्षता से वोट करने हेतु निकलें घरों से बाहर:जोगिन्द्र सलारिया
जोगिन्द्र सिंह सलारिया ने कहा कि 1 जून 2024 को मतदान करने का बहुत बड़ा पर्व पूरे पंजाब में मनाया जा रहा है जिसमें सभी को अपनी भागीदारी डालते हुए एक मजबूत सरकार एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की भांति आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सभी शत-प्रतिशत मतदान करेंगे तो हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा परंतु ऐसा न कर पाने के कारण हमारी सरकार कमजोर है और इसी के चलते हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हुआ पड़ा है। हमारा यूथ विदेशों में रोजगार के साधनों को तराशने के लिए जा रहा है, हमारे यूथ में बहुत हुनर है यदि वह बाहर अपना हुनर दिखा सकते हैं तो अपने देश में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने वोट की वैलयू नहीं समझेंगे तब तक कुछ भी संभव होने वाला नहीं। देश की नाकामियों के कारण ही आज हमारा यूथ विदेशों की ओर रुख करने को विवश हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक मतदाता जागरूक नहीं होगा तब तक हमारी मर्जी का नेता यां सरकार नहीं आएगी और हम इसी प्रकार दबते रहेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं को अपील कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बढ़-चढक़र मतदान करें।
——————