अत्यधिक गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया और सोलर सिस्टम भी फेल हो गया है.

ग्राम भीमपुर के किसानों ने सरकार से खेतों तक नहर का पानी पहुंचाने की गुहार लगायी है.
13 जुलाई
गुरदासपुर सुशील बरनाला
भीषण गर्मी में पानी की कमी के कारण धान की बुआई नहीं होने से सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है. किसान दलजीत सिंह मान ने पत्रकारों को बताया कि हमारे क्षेत्र के गांव भीमपुर के आसपास के गांवों में पानी की कमी है. उन्होंने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है और सोलर सिस्टम भी फेल हो गया है. इसमें बहुत कम पानी होता है जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी की भारी कमी के कारण किसान अपनी धान की फसल नहीं लगा पाते। किसान दलजीत सिंह ने कहा कि मान सरकार ने किसानों से वादा किया था कि हर किसान के खेत तक नहरी पानी पहुंचाया जाएगा और किसी भी किसान को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी, लेकिन मान सरकार को बने हुए लगभग 3 साल हो गए हैं लेकिन पानी की समस्या बरकरार रहने के कारण किसानों ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द हमारे खेतों तक नहर का पानी पहुंचाने का कोई समाधान निकाला जाए ताकि हम समय पर अपनी फसल उगा सकें क्योंकि गर्मी के कारण हमारे क्षेत्र में पानी का स्तर कम है। सीजन के दौरान सोलर सिस्टम और मोटरों को बहुत कम पानी मिलता है। इस अवसर पर किसान दलजीत सिंह, किसान जनक सिंह, किसान सुखराज सिंह, शाम लाल प्रधान भीमपुर आदि उपस्थित थे।














