*वातावरण को हरा भरा रखने में पूर्ण सहयोग कर रही विहिप नगर टीम :- रमन बहल*
गुरदासपुर सुशील बरनाला
विश्व हिन्दू परिषद नगर टीम द्वारा नगर अध्यक्ष पं गगन शर्मा और विभाग मंत्री जतिन्दर शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कलांनौर रोड पर वृक्षारोपण कर के वन महोत्सव मनाया गया, जिसमें कालोनी के आसपास के एरिया में अमरुद, जामुन, अमलतास, आम आदि अनेक प्रकार के 51 पौधे लगाए गए
कार्यक्रम में पंजाब हेल्थ कारपोरेशन चेयरमैन रमन बहल मुख्य तौर पर शामिल हुए जबकि नगर मंत्री जे डी दिग्पाल, नगर पालक दिनेश चन्द्र शर्मा, समाज सेवक रविन्द्र खन्ना और शशि नाभ विशेष तौर से उपस्थित रहे
रमन बहल ने पहला पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत करते हुए कहा की ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि दिन प्रतिदिन वातावरण में बढ़ रहे तापमान से निजात पायी जा सके, रमन बहल ने विहिप की नगर टीम द्वारा शहर में किये जा रहे धार्मिक और सामाजिक कार्यों की बेहद प्रशांसा की
नगर उपाध्यक्ष अजय सूबेदार, राकेश कुमार और शशि नाभ ने कालोनी में विभिन्न जगहों पर कड़ी मेहनत से मिट्टी की क्यारियाँ बनाई और उनमें पौधे रोपित करते हुए बताया की संगठन द्वारा आने वाले दिनों में और भी विभिन्न स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए जायेंगे
मातृ शक्ति प्रमुख ममता गोयल, शालू कुमारी और बिंदिया रानी ने चेयरमैन रमन बहल को पौधा भेंट करते हुए आश्वासन दिलाया की शहर को हरा भरा बनाने में विहिप की नगर टीम हरसंभव प्रयास करेगी
वन महोत्सव में शामिल नगर पालक दिनेश चंद्र, कृष्णमूर्ति शर्मा, सत्संग प्रमुख विजय वर्मा, प्रचार प्रमुख भगवान दास, सेवा भारती से सुभाष महाजन, डॉ लोकेश, पी सी आर से राजेश हरदान, साईं दास, जिला सरपरस्त शाम लाल सैनी आदि सभी सदस्यों ने मिल कर एक एक पौधा भी लगाया