इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट सुखनाम सिंह और वॉइस प्रधान पंजाब संजीव मेहता संजू और उनकी टीम ने बटाला के नव नियुक्त एस एस पी श्री सोहेल कसिम मीर जी को गुलदस्ता देकर की मुलाकात
बटाला (संजीव मेहता)आज इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट सुख नाम सिंह और वाइस प्रधान पंजाब संजीव मेहता संजू और उनके साथ वरिष्ठ पत्रकारों ने बटाला में नव नियुक्त एस एस पी श्री सोहेल कासिम मीर को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और एक अहम मुलाकात की और शहर की कई समस्याओं के प्रति विचार भी किया नए आए एसएसपी साहब जी ने कहां की शहर से सामाजिक बुराइयों को खत्म किया जाएगा और हर अच्छे नागरिक को पूरा न्याय मिलेगा और बटाला की जनता से अपील की की वह पुलिस का साथ दे और नवनियुक्त
एस एस पी साहब को यूनियन की ओर से आश्वासन भी दिया कि हर टाइम इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया हर वक्त उनके साथ खड़ी है और उनके साथ बढ़-चढ़कर साथ देगी और बटाला मे क्राइम गुंडागर्दी और नशा खत्म करने में मददगार साबित होगी इस मौके वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार प्रधान पुलिस जिला बटाला, लकी भाटिया प्रधान सिटी बटाला, हरमेश सिंह और सीनियर पत्रकार सुनील चंगा भी हाजिर से