HEADING: बटाला में *एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया* का गठन
(इंडिया क्राइम न्यूज़ संजीव मेहता सुनील चंगा)
बयान : भ्रष्टाचार की रोकथाम के अतिरिक्त समाज की भलाई के कार्य करेगा संगठन : लायन रोहित अग्रवाल ( राज्य प्रमुख निदेशक)
होटल एच टू ओ में एक अत्यंत महत्वपूर्ण मीटिंग लायन रोहित अग्रवाल, लायन एम जे एफ रविन्द्र सोनी, लायन वरिंदर कुमार आषट की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। जिस में *एंटी करप्शन फाऊंडेशन आप इंडिया* के सभी सदस्यों को एक मंच पर इकट्ठे कर संगठन को बटाला शहर की मजबूत ईकाई के रूप में गठित किया गया। शहर की कई नामवर और समाज सुधारक के रूप में मशहूर हस्तियों ने इस संगठन की सदस्यता ग्रहण की है।
पंजाब के स्टेट चीफ डायरेक्टर लायन रोहित अग्रवाल, श्री हनी अग्रवाल स्टेट डायरेक्टर, श्री दिनेश मितल स्टेट डायरेक्टर, डिम्पल महाजन स्टेट डायरेक्टर, लायन रविन्द्र सोनी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, लायन वरिंदर कुमार आषट डिस्ट्रिक्ट चीफ सेक्रेटरी, श्री विवेक आषट जिला प्रमुख, लायन जयदीप अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर, श्री राजीव अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट चीफ सेक्रेटरी, साहिल गर्ग डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर और श्री नलिन महाजन डिस्ट्रिक्ट जनरल सैक्रेटरी बनाए गए।
यह सभी पद सदस्यों की कार्यकुशलता के आधार पर संगठन के नैशनल सुप्रीमो श्री नरेन्द्र अरोड़ा जी द्वारा दिए गए।
इस संगठन में समाज में भ्रष्टाचार की रोकथाम के अतिरिक्त और भी कई समाज सुधार के कार्य किए जाएंगे।