नौजवानों ने आप पार्टी को अलविदा कहते हुए थामा कांग्रेस पार्टी का हाथ हुए शामिल
पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने कांग्रेस पार्टी में आने का किया स्वागत
कहां मंत्री जिला पठानकोट के विकास कार्यों को छोड़ नौजवानों के लिए लाए मेडिकल कॉलेज :- जोगिंदर पाल
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला -:
हलका भोआ के अधीन पड़ते अड्डा बनीलोधी स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता राजेश कुमार राजू जसवां की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमें विशेष तौर पर पूर्व विधायक जोगिंदर पाल उपस्थित हुए और कार्यक्रम के दौरान गांव सहोडा राजपरूरा, पंजौर, मुरादपुर, कलेसर, चेला सहोडा, नंगल से आए दर्जनों नौजवानों ने आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया जिन्हें सर्वप्रथम सिरोपा पहनाकर पूर्व विधायक जोगिंदर पाल की ओर से पार्टी में शामिल किया गया इस दौरान शामिल हुए नौजवानों में से राजेश कुमार राजू ने बताया कि वह पूर्व विधायक जोगिंदर पाल की कार्यशाली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और उन्होंने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहा है। इस दौरान पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने नौजवानों को आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी में आने पर उनका हार्दिक स्वागत है और नौजवान पीढ़ी ही देश का असली भविष्य है और नौजवान ही किसी भी कार्य के लिए ठान लेते हैं तो उसे कार्य को मुकम्मल होने में कोई भी देर नहीं लगती लिहाजा कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए जो नौजवान आज पार्टी में शामिल हुए हैं आने वाले समय में वह पार्टी का भविष्य होंगे वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी को आधे हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को बने लगभग 3 वर्ष का समय हो चुका है लेकिन सरकार की कहानी और करनी में बेहद अंतर है उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल दिखाकर पंजाब में सरकार बनाई गई और दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली से नाकार घर बाहर का रास्ता दिखाया और वही लोग अब पंजाब में शासन कर रहे हैं उन्हें पंजाब सरकार की ओर से बड़े-बड़े पदों पर तैनात किया जा रहा है जो कि पंजाब की जनता के साथ सरासर धोखा है उन्होंने कहा कि हल्का के मंत्री से विकास कार्य से ध्यान हटाकर सरकार की ओर से किए गए पंजाब में 16 मेडिकल कॉलेज बनाने के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि एक कॉलेज जिला पठानकोट के अंदर ले आए तो सबसे बड़ा विकास होगा क्योंकि पठानकोट जम्मू कश्मीर और हिमाचल के साथ लगता है लिहाजा जहां पर नौजवान पीढी को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता है अगर जिला पठानकोट के अंदर मेडिकल कॉलेज खुल जाएगा तो नौजवानों को इससे बड़ी कोई भी सौगात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विकास करें तो होते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह कर दिखाती है क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस खेल स्टेडियम तैयार करके दिए इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान पेप्सी कंपनी का निर्माण हुआ जिसमें हजारों युवा रोजगार कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सतीश सरना,अरुण कुमार ,दमन कुमार पलविंदर सिंह अमन कुमार विनोद जश्मा, लखविंदर कुमार, शिव पंजौर, नरेंद्र कुमार, राहुल नांगल निक्की कुमार ,कमल सहोडा व अन्य उपस्थित थे।
फोटो:- सिरोपा पहनकर नौजवानों को पार्टी में शामिल करते हुए पूरे विधायक जोगिंदर पाल व अन्य।













