फगवाड़ा जनवरी (कंवलजीत सिंह पड्डा ) आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम के जिला प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर एवं जिला महासचिव रमन नेहरा ने आज यहां वार्तालाप के दौरान समूह फगवाड़ा वासियों से पुरजोर अपील कर कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर 20 फरवरी को होने वाले मतदान में भाग लेकर संविधान द्वारा प्रदान किये गए मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
साथ ही किसी भी तरह के लालच में न आकर अपने मनपसंद व योग्य उम्मीदवार को ही वोट देने की बात कही ताकि फगवाड़ा का समूचा विकास संभव हो तथा सब-डिवीजन को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सके।। उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखने में आता है कि लोग किसी न किसी लालच वश जाने-अन्जाने खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे देते हैं जिससे बाद में उन्हें ही दिक्कत होती हैै। उन्होंने चुनाव आयोग से पुरजोर मांग कर कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि विधानसभा चुनाव में किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो। भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले आम नागरिरकों को सरकारी स्तर पर पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया जाना भी चुनाव में भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में कारगर कदम हो सकता है। इस दौरान रमन नेहरा ने शहर की गलियों तथा सडक़ों पर आवारा कुत्तों की भरमार को लेकर भी चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि सुबह शाम झुंड बनाकर घूमने वाले कुत्तों से आम लोगों में भारी दहशत है। विगत में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
सुबह और सांयकाल सैर के लिए निकलने वाले बजुर्गों को इनसे खास तौर पर खतरा रहता है। इसलिए वे प्रशासन से मांग करते हैं कि आवारा कुत्तों की समस्या का उचित समाधान किया जाए ताकि लोग चैन की सांस ले सकें।