फगवाडा़,जनवरी (Reet preet pal Singh ) : पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओं का एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी में ज़ाने का दौर पूरे ज़ोरो शोरों में है। इसी कड़ी में रविवार की देर रात को फगवाड़ा की सियासत में एक और बड़ा धमाका हुआ, जिस धमाके में कांग्रेस सरकार में मौजूदा फगवाड़ा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सोहन लाल बंगा ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है।
सोहन लाल बंगा भी कई बार फगवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस की दावेदारी दिखा चुके है, लेकिन पार्टी हाईकमान द्वारा हर बार किसी और को टिकट दे दी ज़ाती है, इस बार भी बंगा ने टिकट की दावेदारी दिखाई थी लेकिन पार्टी ने फिर से धालीवाल पर विश्वास जताया था जिसके बाद से ही बंगा कांग्रेस हाईकमान से नाराज़ चल रहे थे लेकिन आज़ रविवार देर रात उन्होंने अपनी नाराज़गी जग जाहिर कर हमेशा हमेशा के लिए कांग्रेस को अलविदा कह भाज़पा का दामन थाम लिया। सोहन लाल बंगा को केबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत व प्रदेश भाजपा महामंत्री सुभाष शर्मा ने सिरोपा पहना भाजपा पार्टी में शामिल किया। सोहन लाल बंगा ने कहा कि वह पार्टी की बेहतरी के लिए दिन-रात मेहनत करेंगें व पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचा भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। इसके चलते श्री सांपला ने श्री सोहन लाल बंगा के फगवाड़ा भाजपा चुनाव कार्यालय में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया व उन्हे भाजपा का सरोपा पहना उन्हे मान सम्मान दिया।
इस अवसर पर मीना परमार चुनाव परभरी,सोहन लाल बंगा पर्व चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट फगवाड़ा,बलभद्र सेन दुग्गल, राजीव पावा, तेजस्वी भारद्वाज,पंकज चावला, सुरिंदर चोपड़ा, रमेश सचदेवा,मीडिया इंचार्ज सुनील मदान, अनुराग मानखंड, अनिरुद्ध कुमरा , अशोक दुग्गल,राजपाल घई, साहिल सांपला, राज कुमार गुप्ता, कमल कपूर, राजिंदर कपूर , जतिन वोहरा, महिंदर थापर, हरविंदर शर्मा, भारत भूषण, भर्ती शर्मा, चंदा मिश्रा, संजय ग्रोवर,गुरदीप दीपा, ओमप्रकाश बिट्टू, परमोद मिश्रा, हरीश मास्टर, लक्की सर्वत्ता,मिंटू, कमल माटा, राम चंद्र, जंगल नायब, दीपक सोनी,मनिंदर, रजनी बाला खजुर्ला,मनिंदर बैंस, हर्ष वीरजी,विनोद शर्मा, भर्ती शर्मा,जसवीर कौर,अंजु खुराना, नीतू सैनी,कमलजीत, जस, लाडी, परमजीत ,राकेश शर्मा,सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेसी नेता सोहन लाल बंगा को भाजपा में शामिल करते गजेंद्र शेखावत साथ है भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष शर्मा।